एप्पल के नए iPads में नहीं मिलेगा यह खास फीचर

  • एप्पल के नए iPads में नहीं मिलेगा यह खास फीचर
You Are HereGadgets
Tuesday, January 29, 2019-11:48 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल इस साल अपने नए कम कीमत वाले iPads को लॉन्च करने वाली है। इनके डिजाइन को पहले से काफी बेहतर बनाया जाएगा लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें एक काम का फीचर देखने को नहीं मिलेगा। डिवैल्पर स्टीव ट्रॉटन-स्मिथ ने ios 12.2 बीटा वर्जन का जिक्र करते हुए बताया है कि एप्पल 4 नए iPad को लाने वाली है जिनमें Face ID feature नहीं दिया जाएगा। iPad के दाम को कम करने के लिए iPads के WiFi और सैलुलर मॉडल होंगे। वहीं 7वीं जैनरेशन के आईपोड टच को भी लाया जाएगा 

PunjabKesariइससे पहले मिल रहा था Face ID फीचर  
आपको बता दें कि एप्पल द्वारा Face ID की सपोर्ट के साथ पिछले साल 11 इंच व 12.9 इंच मॉडल्स को लॉन्च किया गया था। दोनों ही मॉडल्स को बड़ी स्क्रीन और बिना होम बटन्स के लाया गया था, लेकिन अब कीमत को कम करने के लिए इनमें से इस फीचर को हटा दिया जाएगा। 


Edited by:Jeevan

Latest News