एप्पल ने अमेरिका में खोले 25 स्टोर्स, अब प्रोडक्ट्स खरीदने में रहेगी आसानी

  • एप्पल ने अमेरिका में खोले 25 स्टोर्स, अब प्रोडक्ट्स खरीदने में रहेगी आसानी
You Are HereGadgets
Monday, May 18, 2020-3:58 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अमेरिका में अपने 25 स्टोर्स को फिर से खोलने का ऐलान कर दिया है। कम्पनी ने बताया है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जैसी नियमों का गंभीरता से पालन किया जाएगा। एप्पल के रिटेल प्रमुख डेर्ड्रे ओ ब्रायन ने अपनी वेबसाइट पर स्टोर्स को खोलने को लेकर एक नोट भी पब्लिश किया है जिसमें बताया गया है कि हम अपने स्टोर्स को उन इलाकों में खोल रहे हैं जहां हमें लगे कि माहौल बढ़िया हो गया है। स्टोर्स में सोशल डिस्टेंसिंग का कायदे से पालन होगा। वहीं भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह एप्पल ने अमेरिका में पांच स्टोर्स को खोल दिया था। यहां आने वाले कर्मचारियों के शरीर का तापमान जांचा जा रहा है। वहीं फेस मास्क अनिवार्य कर दिए गए हैं। एप्पल के कुल मिला कर पूरी दुनिया में 510 स्टोर्स हैं जिनमें से 271 अमेरिका में ही हैं। 9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार से इटली में भी एप्पल के 10 स्टोर खोले जा रहे हैं।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News