अलर्ट: OLX और Quikr का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें यह खबर

  • अलर्ट: OLX और Quikr का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर पढ़ें यह खबर
You Are HereGadgets
Monday, May 18, 2020-4:22 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप पुराना सामान बेचने या खरीदने के लिए OLX व Quikr जैसे प्लेटफोर्म्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। ऑनलाइन प्लेटफोर्म्स पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक गैंग को अरेस्ट किया है जो OLX पर लोगों को अपना शिकार बना रही थी। करीब 72 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर विवेक विहार की साइबर टीम ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया है।

किस तरह से दे रहे थे जालसाज वारदात को अंजाम

जालसाज OLX पर आपका विज्ञापन देखकर आपको फोन लगाते हैं और इस दौरान कहा जाता है कि वे आपका सामान खरीदना चाहते हैं। ऐसे लोग आपके सामान की कीमत को लेकर मोलभाव नहीं करते, वहीं कई बार तो इससे भी अधिक कीमत पर सामान बेचने का आपको लालच भी देते हैं। इस तरह की बातें सुनते ही आपको सतर्क हो जाना चाहिए।

  • जालसाज धोखाधड़ी का काम UPI के जरिए करते हैं। वे कहते हैं कि गूगल पे या फोन पे के जरिए वे आपको पेमेंट करने वाले हैं।
  • जालसाज आपको एक SMS भेजते हैं जो पैसे देने का नहीं, पैसे मांगने का होता है। यानी इस दौरान वे Send Money की जगह Request Money का ऑप्शन आपको भेज देते हैं।
  • यूजर SMS को ठीक से पढ़ें बिना इस पर क्लिक कर देता है जिसके बाद UPI पिन डालते ही आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।

Edited by:Hitesh

Latest News