Monday, May 18, 2020-5:56 PM
गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के चलते लोग अपनों से बातचीत करने के लिए वीडियों कॉलिंग एप्स का सबसे ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। इस मुश्किल भरे समय में गूगल ने अपने गूगल मीट एप्प को प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध किया था, जिसने अब तक 5 करोड़ डाउनलोडिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि गूगल मीट, गूगल के G Suite का ही हिस्सा रह चुका है।

इस महीने की शुरुआत में G Suite के वाइस प्रेजिडेंट जैवियर सॉल्टेरो ने अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी दी थी कि रोज 30 लाख नए यूजर पिछले महीने हमारे साथ जुड़े हैं, लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि गूगल मीट के डेली ऐक्टिव यूजर्स की संख्या कितनी है।
Edited by:Hitesh