आज भारत में लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला Motorola Edge+, इतनी हो सकती है कीमत

  • आज भारत में लॉन्च होगा 108MP कैमरे वाला Motorola Edge+, इतनी हो सकती है कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, May 19, 2020-10:34 AM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने आखिरकार अपने Edge और Edge+ स्मार्टफोन्स को ग्लोबली पेश कर दिया है और अब इनमें से Edge+ वेरिएंट को आज यानी 19 मई को भारत लाया जा रहा है। इस फोन में तीन रियर कैमरे, HD डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर व पावरफुल बैटरी को शामिल किया गया है। फिलहाल कम्पनी ने इसकी कीमत को लेकर जानकारी तो नहीं दी है लेकिन मोटोरोला एज प्लस की कीमत 75,000 से 80,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Motorola Edge+ के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल HD प्लस OLED (रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज)
प्रोसैसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 12 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 256 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप 108MP(प्राइमरी लेंस) + 16MP(वाइड एंगल लेंस) + 8MP(टेलीफॉटो लेंस)
फ्रंट कैमरा 25MP
बैटरी 5,000mAh
कनैक्टिविटी 5G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C
खास फीचर 18 वॉट फास्ट चार्जिंग

 


Edited by:Hitesh

Latest News