Kawasaki ने भारतीय बाजार में उतारी Versys 1000 BS6, जानें एक्स शोरूम कीमत

  • Kawasaki ने भारतीय बाजार में उतारी Versys 1000 BS6, जानें एक्स शोरूम कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, May 19, 2020-11:18 AM

ऑटो डैस्क: Kawasaki ने अपनी 4 सिलेंडर इंजन वाली पावरफुल एडवेंचर टूरर बाइक Versys 1000 के BS6 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। पुराने मॉडल से इस बाइक की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इसे 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उतारा गया है।

PunjabKesari

पावरफुल इनलाइन 4 सिलेंडर, 1,043cc इंजन का

इस एडवेंचर टूरर बाइक को खास बनाता है इसमें लगा 1000cc का बीएस6, इनलाइन 4 सिलेंडर 1,043cc इंजन जो 9,000 आरपीएम पर 118.3 बीएचपी की पॉवर और 7,500 आरपीएम पर 102 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

PunjabKesari

सुरक्षा का रखा गया खास ख्याल गई पर

इस बाइक में आगे की ओर 310 मिलीमीटर की ट्विन डिस्क ब्रेक दी गई हैं वहीं पिछले पहिए पर 250 मिलीमीटर की सिंगल रियर डिस्क ब्रेक लगी है। इस बाइक में कम्पनी ने 17-इंच के एलॉय व्हील लगाए हैं। इसे एडवेंचर टूरर रेंज में रखा गया है और यह बाइक इस रेंज में बिल्कुल सही बैठती है।

PunjabKesari

आरामदायक सफर

इस बाइक के फ्रंट में 43 मिलीमीटर यूएसडी फोक्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है जो आरामदायक सफर का अनुभव देता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बाइक हार्डकोर ऑफरोडिंग के लिए नहीं बनी है, बल्कि इस बाइक को लंबी-दूरी के टूर के लिए बेस्ट बाइक कहा जा सकता है।

PunjabKesari

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News