साल 2017 में एप्पल ने की 1.8 करोड़ घड़ियों की बिक्रीः रिपोर्ट

  • साल 2017 में एप्पल ने की 1.8 करोड़ घड़ियों की बिक्रीः रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, February 10, 2018-11:41 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने साल 2017 में 1.8 करोड़ घड़ियों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की तुलना में 54 फीसदी अधिक है। केनालिस के शोध विश्लेषक विंसेंट थिल्के ने एक बयान में कहा, “एप्पल वॉच के सेलुलर संस्करण की अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया में भारी मांग है। वॉच सीरीज 3 बाजार में सबसे तेजी से बिकनेवाला एलटीई वेयरेबल है। इसकी बिक्री तिमाही दर तिमाही दोगुनी गति से बढ़कर 16 लाख तक पहुंच चुकी है।

 

सिंगापुर की मार्केट रिसर्च कंपनी केनालिस ने मंगलवार को कहा, “सीरीज 3 स्मार्टवॉच विकास का मुख्य कारक रही, क्योंकि एप्पल की नवीनतम घड़ी की 90 लाख से कम बिक्री हुई, जोकि 2017 में हुई कुल बिक्रीो करीब आधा है।” आपको बता दें कि साल 2017 की चौथी तिमाही में एप्पल की बिक्री में 32 फीसदी का इजाफा हुआ, जबकि साल 2016 की चौथी तिमाही में 80 लाख घड़ियों की बिक्री हुई थी। यह किसी भी स्मार्टवॉच बनानेवाली कंपनी की किसी एक तिमाही में हुई सबसे अधिक बिक्री है।


Latest News