HP ने पेश किए नए Zबुक 14u, Zबुक 15u लैपटॉप्स

  • HP ने पेश किए नए Zबुक 14u, Zबुक 15u लैपटॉप्स
You Are HereGadgets
Saturday, February 10, 2018-11:13 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने अपने नए लैपटॉप  Zबुक 14u, Zबुक 15u  को लांच कर दिया है। कीमत की बात करें तो इस HP Zबुक 14u G5 की शुरुआती कीमत $1099 यानी लगभग 70,574 रुपए और Zबुक 15u G5 की शुरूआती कीमत $1,109 यानी लगभग 70574 रुपए होगी। यह दोनो लैपटॉप विंडोज 10 पर अधारित है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इन लैपटॉप्स में 14 व 15 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। इसके साथ ही 8th जनरेशन इंटेल कोर क्वाड कोर प्रोसेसर vPro टेक्नॉलॉजी के साथ और AMD Radeon Pro ग्राफिक्स हैं। इनमें से HP Zबुक 14u G5 में ऑप्शनल 4K टच डिस्प्ले की खूबी एंटी-ग्लेयर टेक्नॉलॉजी के साथ दी गई है। वहीं Zबुक 15u G5 में इंटेल कोर i5 और i7 क्वाड कोर प्रोसेसर्स vप्रो टेक्नॉलॉजी के साथ हैं इसमें AMD Radeon प्रो 3D ग्राफिक्स और 2 TB तक की HP Z टर्बो ड्राइव हाई-स्पीड स्टोरेज क्षमता है। 

 

इसके अलावा ये लैपटॉप्स दो अतिरिक्त MIL-STD 810G टेस्ट्स से भी होकर गुजरे हैं जिनमें कि बेंच हैंडलिंग और क्रैश हाजार्ड शॉक शामिल हैं ताकि ये कैसी भी अनचाही परिस्थितियों में सही प्रकार से काम कर सकें। वहीं, कनैक्टिविटी के लिए इनमें भी थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स भी दिए गए हैं।


 


Latest News