Apple एप्लीकेशन चार्ज में करने वाली है बढ़ोतरी, इन देशों में सबसे पहले बढ़ेंगी कीमतें

  • Apple एप्लीकेशन चार्ज में करने वाली है बढ़ोतरी, इन देशों में सबसे पहले बढ़ेंगी कीमतें
You Are HereGadgets
Saturday, January 15, 2022-12:38 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने अपने यूजर्स को बढ़ा झटका दिया है। अब कुछ देशों में एप्पल की एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अधिक पैसे चुकाने होंगे। एप्पल अगले कुछ दिनों में कुछ देशों में अपनी ऐप्स और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिन्यूएबल सब्सक्रिप्शन को छोड़कर) की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है।

एप्पल बहरीन, यूक्रेन और जिम्बाब्वे में ऐप स्टोर्स की ऐप्स को महंगा करने वाली है। इन सभी देशों में कुछ दिनों के अंदर-अंदर ही ऐप स्टोर पर ऐप्स में मूल्य में वृद्धि देखी जाएगी। एप्पल ने इस कदम के लिए डिजिटल टैक्स और इक्सचेंज रेट्स का हवाला दिया है।  


Edited by:Hitesh

Latest News