सिर्फ एक ट्रिक के जरिए एप्पल ने भारत में बेचे हैं खूब iPhone 11

  • सिर्फ एक ट्रिक के जरिए एप्पल ने भारत में बेचे हैं खूब iPhone 11
You Are HereGadgets
Wednesday, April 29, 2020-5:25 PM

गैजेट डैस्क: भारत में अगर प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बात की जाए तो सबसे पहले नाम एप्पल का ही आता है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार के अल्ट्रा-प्रीमियन सेग्मेंट में एप्पल नंबर एक पर है। आपको बता दें कि इस सैगमेंट में 45 हजार से महंगे स्मार्टफोन आते हैं और इसी में ही एप्पल का मार्केट शेयर करीब 55 फीसदी का है। यानी कि इस सेग्मेंट में आधे से ज्यादा आईफोन ही खरीदे गए हैं।

भारत में इस ट्रिक से बिके खूब iPhone 11

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल ने आईफोन 11 की तगड़ी बिक्री के कारण 78 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। ज्यादा बिक्री के पीछे का कारण है कि फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन जैसी ऑनलाइन साइट्स पर जो छूट दी गई है, इसी वजह से इनकी इतनी बिक्री हो पाई है। iPhone 11 से पहले कम्पनी के iPhone XR की भी खूब बिक्री हुई थी।

 


Edited by:Hitesh

Latest News