भारत में शुरू हुई एप्पल वॉच सीरीज़ 6 और एप्पल वॉच SE की बिक्री, शुरुआती कीमत 29,900 रुपये

  • भारत में शुरू हुई एप्पल वॉच सीरीज़ 6 और एप्पल वॉच SE की बिक्री, शुरुआती कीमत 29,900 रुपये
You Are HereGadgets
Saturday, October 3, 2020-2:41 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने एप्पल वॉच सीरीज़ 6 और एप्पल वॉच SE की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इनमें एप्पल वॉच सीरीज़ 6 एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है, वहीं एप्पल वॉच SE एक किफायती स्मार्टवॉच है। इन दोनों स्मार्टवॉचिस को आज से भारत में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। 

एप्पल वॉच सीरीज़ 6 की कीमत

नई एप्पल वॉच सीरीज़ 6 को कंपनी ने दो वेरिएंट्स 40mm और 44mm में उपलब्ध किया है। इनमें से 40mm वाले वेरिएंट की कीमत 40,900 रुपये, वहीं 44mm वाले वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि ये दोनों ही कीमतें GPS वेरिएंट की हैं।

इनके अलावा अब बात करते हैं GPS+सैलुलर वेरियंट की तो इसे 44mm साइज़ में ही उपलब्ध किया गया है जिसकी कीमत 49,900 रुपये है।

इस वॉच को HDFC बैंक के क्रैडिट कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

एप्पल वॉच SE की कीमत

कंपनी अपनी किफायती स्मार्टवॉच एप्पल वॉच SE को भी 40mm और 44mm वेरिएंट्स में लेकर आई है। इनमें से 40mm वेरिएंट की कीमत 29,900 रुपये और 44mm GPS वाले वेरिएंट की कीमत 32,900 रुपये रखी गई है।

वहीं अगर आप GPS+सैलुलर वेरियंट खरीदना चाहते हैं तो 40mm वेरिएंट को 33,900 रुपये और 44mm वेरिएंट को 36,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

इस वॉच पर HDFC बैंक की ओर से कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

PunjabKesari

Apple Watch Series 6 (left) and Apple Watch SE (Right)

एप्पल वॉच सीरीज़ 6 के फीचर्स

  • इसके दोनों 40mm और 44mm वाले वेरिएंट्स में 64 बिट Apple S6 SiP (सिस्टम इन पैकेज) प्रोसैसर लगा है जोकि S5 प्रोसेसर के मुकाबले दोगुना फास्ट है।
  • इसमें रेटिना डिस्प्ले के अलावा ऑलवेज ऑन फीचर भी मिलता है। इसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स की है।
  • एप्पल वॉच सीरीज़ 6 से आप अपने शरीर के खून में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा का भी पता लगा सकते हैं।
  • इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें हर्ट रेट मॉनिटर और ईसीजी की भी सुविधा मिलती है।
  • एप्पल वॉच सीरीज़ 6 पैनिक अटैक तक को भी माप सकती है।
  • कंपनी ने इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटों तक की होने का दावा किया है।

एप्पल वॉच SE के फीचर्स

  • एप्पल द्वारा लाई गई वॉच SE सबसे किफायती स्मार्टवॉच है। इसमें भी एप्पल वॉच सीरीज़ 6 वाले प्रोसैसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें रेटिना अलवेज़ ऑन डिस्प्ले मिलती है।
  • एप्पल वॉच SE में ऑक्सीजन सेंसर, हर्ट रेट मॉनिटर, फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसमें भी ई-सिम की सपोर्ट मिलती है, हालांकि इस वॉच में ECG की सपोर्ट कंपनी ने नहीं दी है।
  • इसकी बैटरी लाइफ भी 18 घंटों की ही बताई गई है।

Edited by:Hitesh

Latest News