माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया सरफेस सीरीज़ के तहत नया लैपटॉप और अपडेटिड टैबलेट

  • माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया सरफेस सीरीज़ के तहत नया लैपटॉप और अपडेटिड टैबलेट
You Are HereGadgets
Saturday, October 3, 2020-4:07 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस सीरीज़ के तहत अपने सबसे किफायती लैपटॉप Microsoft Surface Go को अमेरिका लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अपडेटिड Surface Pro X टैबलेट को भी बाजार में उतारा है जिसे कि भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

Microsoft Surface Go लैपटॉप को अमेरिका में $549.99 यानि लगभग 40,300 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह लैपटॉप आइस ब्लू, स्टैंडस्टोन और प्लेटिनम कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं Microsoft Surface Pro X टैबलेट के 16GB RAM + 256GB LTE मॉडल की कीमत 1,49,999 रुपये है, जबकि 16GB RAM + 512GB LTE वेरिएंट को 1,78,999 रुपये की कीमत के साथ भारत में भी उपलब्ध किया जाएगा। यह टैबलेट प्लेटिनम और ब्लेक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। भारत में इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी गई हैं और इसकी सेल 13 अक्टूबर को शुरू होगी।

Microsoft Surface Laptop Go की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

12.45-इंच की PixelSense +

प्रोसैसर

10th-जैन इंटेल कोर i5-1035G1

LPDDR4x रैम

4 जीबी/ 8 जीबी/ 16 जीबी

eMMC

64 जीबी/ 128 जीबी/ 256 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज़ 10 होम

टच स्क्रीन सपोर्ट

10 प्वाइंट मल्टी टच

बैटरी बैकअप

13 घंटे

खास फीचर

फुल साइज़ बैकलिट कीबोर्ड, ग्लास ट्रैकपैड

कनैक्टिविटी

 1 USB टाइप-C पोर्ट, 1 USB टाइप-A पोर्ट, 1 3.5mm हैडफोन जैक, Wi-Fi 6: 802.11ax, और ब्लूटुथ 5.0

Microsoft Surface Pro X की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

13-इंच की PixelSense +

प्रोसैसर

माइक्रोसॉफ्ट SQ 2

LPDDR4x रैम

16 जीबी

SSD

512 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज़ 10 होम

टच स्क्रीन सपोर्ट

10 प्वाइंट मल्टी टच

बैटरी बैकअप

15 घंटे

सैंसर्स

एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एम्बिएंट लाइट सेंसर

कनैक्टिविटी

Wi-Fi 5, ब्लूटुथ 5.0, 1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X24 LTE मॉडम, नैनोSIM और eSIM सपोर्ट, GPS, और GLONASS

 


Edited by:Hitesh

Latest News