Wednesday, January 24, 2018-3:09 PM
जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एप्पल जल्द अपने तीन नए आईफोन्स को एज-टू-एज डिसप्ले और फेस आईडी के साथ पेश करेगी। जिनमें से दो मॉडल OLED डिसप्ले के साथ होंगे तो वहीं, तीसरे मॉडल को LCD डिसप्ले के साथ पेश होगा। KGI सिक्योरिटी के विशलेषक के Ming-Chi Kuo के अनुसार, आने वाले iPhone को एलसीडी डिसप्ले और डिजाइन iPhone X की तरह होगा। उनका कहना है कि एप्पल डिवाइस पर इस्तेमाल की जाने वाले कुछ मैटेरियल को बदलकर सस्ती कीमत बिंदु को प्राप्त किया जाएगा।
उन्होंने ये भी कहा है कि एलसीडी iPhone में एक एल्यूमीनियम फ्रेम, सिंगल-लेन्स रिअर कैमरा होगा और 3डी टच की कमी होगी। वहीं, MacRumors द्वारा प्राप्त एक रिसर्च नोट में kuo का कहना है कि एलसीडी मॉडल 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 5.8-इंच के iPhone X से बड़ा होगा।