Wednesday, January 24, 2018-4:23 PM
जालंधरः माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अाज अपने रिपब्लिक डे स्पेशल इमोजी को लांच किया है। इंडिया गेट को दर्शाता हुआ ये इमोजी नौ भाषाओं में उपलब्ध होगा।इस नए इमोजी का डिजाइन इंडिया गेट को दर्शाता है, जो ट्विटर में #RepublicDay, #HappyRepublicDay हैशटेग देने के बाद दिखेगा। यह इमोजी 29 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा।
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर बनाया गया यह इमोजी एकता का प्रतीक है। इंडिया गेट को दर्शाता यह इमोजी इसलिए बनाया गया क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री रिपब्लिक डे परेड शुरू होने से पहले इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने जाते हैं।