अमरीका की बजाय अब चीन में बनेंगे Apple के Mac Pro

  • अमरीका की बजाय अब चीन में बनेंगे Apple के Mac Pro
You Are HereGadgets
Sunday, June 30, 2019-4:03 PM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने अपने हाई परफोर्मेंस डैस्कटॉप कम्पयूटर Mac Pro को चीन में बनाने का फैसला लिया है। इससे पहले वर्ष 2013 से इसे अमरीकी स्टेट टैक्सास के शहर ऑस्टन में तैयार किया जा रहा था। आपको बता दें कि ज्यादा तर एप्पल प्रोडक्ट्स को चीन में ही असैम्बल किया जाता है। अमरीका में एप्पल मैक प्रोज़ की प्रोडक्शन काफी धीमी चल रही है, वहीं इसकी डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में कम्पनी इसे नए पार्ट्स के साथ अपडेट भी नहीं कर पा रही है।

PunjabKesari

मैक प्रो एप्पल का हाई एन्ड डैस्कटॉप कम्पयूटर है जिसे 6000 अमरीकी डॉलर में बेचा जा रहा है। एप्पल कई वर्षों से चाहती थी कि मैक प्रोज़ की असैम्बली चीन में की जाए और आखिरकार कम्पनी द्वारा अब यह घोषणा की गई है। 
 


Edited by:Hitesh

Latest News