Asus के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

  • Asus के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
You Are HereGadgets
Sunday, September 24, 2017-11:40 AM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने हाल ही में Asus Zenfone 3 Max को लांच किया था । जिसकी कीमत 17,999 रूपए रखी गई थी, जिसे बाद में 14,999 रूपए में पेश किया गया था। बता दें कि अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 2,000 रूपए की कटौती हुई हैै। कटौती के बाद इसकी कीमत 12,99 9 रुपए रह गई है। इसको फ्लिपकार्ट, अमेजॉनस साइट से खरीदा जा सकता है।

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्पले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ओक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे जरूरत पडने पर 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमे 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिकस्ल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

 

क्नेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यूएसबी ओटीजी, ड्यूल-सिम, 4 जी एलटीई , वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर्स दिए गए है। यह स्मार्टफोन 5.5 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है । फोन को पावर देने के लिए 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News