फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ आसुस ने भारत में लॉन्च की नई नोटबुक

  • फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ आसुस ने भारत में लॉन्च की नई नोटबुक
You Are HereGadgets
Friday, April 23, 2021-6:19 PM

गैजेट डैस्क: आसुस ने अपनी नोटबुक पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई एक्सपर्टबुक बी9 (2021 मॉडल) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ लाया गया है और इसमें 11वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसैसर का विकल्प भी मिलता है। कीमत की बात की जाए तो एक्सपर्टबुक बी9 की शुरुआती कीमत 1,15,498 रुपए रखी गई है और इसकी बिक्री आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर्स के जरिए जल्द ही शुरू होने वाली है।

Asus ExpertBook B9  की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

14  इंच की FHD (1920 x 1080 पिक्सल्स रिजोल्यूशन)

प्रोसैसर

  11वीं जेनरेशन के इंटेल कोर i5-1135G7 और इंटेल कोर i7-1165G7 प्रोसेसर

रैम

8GB/16GB

स्टोरेज

2TB

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज 10 प्रो या विंडोज 10 होम (मॉडल के अनुसार)

ग्राफिक्स

इंटेल Xe

बैटरी

66Wh लिथियम पॉलिमर

(65W टाईप-सी फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट) 

कनैक्टिविटी

 दो थंडरबोल्ट 4, USB 3.2 जेन 2 टाईप-A, HDMI पोर्ट, ऑडियो कॉम्बो जैक, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ v5

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News