12 अप्रैल को लांच होगा Asus जेनफोन 5 स्मार्टफोन, इसमें है ड्यूल कैमरा

  • 12 अप्रैल को लांच होगा Asus जेनफोन 5 स्मार्टफोन, इसमें है ड्यूल कैमरा
You Are HereGadgets
Thursday, April 5, 2018-9:55 AM

जालंधरः ताइवन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने फरवरी महीने में आयोजित MWC 2018 इवेंट में अपनी नई 'जेनफोन 5 सीरीज' को पेश किया था। जिसके तहत कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन्स- जेनफोन 5Z, जेनफोन 5 और जेनफोन 5 लाइट नाम से पेश किए थे। वहीं, अब कंपनी इनमें से जेनफोन 5 स्मार्टफोन को चीन में लांच करने के लिए तैयार है। कंपनी इस स्मार्टफोन को चीन में 12 अप्रैल को लांच करेगी।

 

Asus जेनफोन 5 स्मार्टफोन के फीचर्सः 

 

डिस्प्ले  6.2 इंच (2246 × 1080 pixels)
प्रोसैसर  1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसैसर
रैम  4GB/6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी  कार्ड  2TB
रियर  कैमरा  12MP, 8MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,300mAh
अॉपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB टाइप-C (2.0) 

 


 


Latest News