ऑडी ने ई-ट्रॉन सीरीज के तहत तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की, कीमत 99.99 लाख रुपए से शुरू

  • ऑडी ने ई-ट्रॉन सीरीज के तहत तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की, कीमत 99.99 लाख रुपए से शुरू
You Are HereGadgets
Friday, July 23, 2021-11:15 AM

नेशनल डेस्क: जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने गुरुवार को ई-ट्रॉन सीरीज की तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की, जिनकी कीमत 99.99 रुपए से शुरू हो रही हैं। ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक हैं, और इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 99.99 लाख रुपए, 1.16 करोड़ रुपए और 1.18 करोड़ रुपए है।

इस पेशकश पर ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘हमने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की शुरूआत करते हुए एक नहीं, बल्कि तीन एसयूवी की पेशकश की है।'' उन्होंने कहा कि ये तीनों एसयूवी में लक्जरी, शून्य उत्सर्जन, शानदार प्रदर्शन और रोजमर्रा की उपयोगिता का सही मेलजोल है। कंपनी इन कारों पर आठ साल की बैटरी वारंटी दे रही है। ऑडी क्यूरेटेड स्वामित्व पैकेज के तहत ऑडी इंडिया दो साल से लेकर पांच साल तक के लिए सर्विस योजनाओं का विकल्प भी देगी।


Edited by:Hitesh

Latest News