अब कम कीमत में पूरा होगा लग्जरी कार का सपना, Audi भारत लाएगी नई एंट्री लेवल कार

  • अब कम कीमत में पूरा होगा लग्जरी कार का सपना, Audi भारत लाएगी नई एंट्री लेवल कार
You Are HereGadgets
Wednesday, September 9, 2020-12:15 PM

ऑटो डैस्क: जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi भारतीय बाजार में नई एंट्री लेवल कार Audi Q2 को लांच करने की तैयारी कर रही है। इस SUV की तस्वीरें जारी हो गई हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के मौके पर लांच करेगी। यह कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में उतारी जाने वाली सबसे किफायती कार होगी।

PunjabKesari

सिर्फ 2500 कारें ही होंगी उपलब्ध

कंपनी नई Audi Q2 के 2,500 यूनिट़्स को ही भारत लाएगी। भारत में Audi अपनी इस छोटी कार से यंग जेनरेशन को टार्गेट करने की कोशिश करेगी। हालांकि अभी इस एसयूवी की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

मिलेगा 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन

इंजन की बात की जाए तो कंपनी इस SUV में 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन देगी जोकि 190 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। Audi Q2 महज 6.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इसकी टॉप स्पीड 228 किलोमीटर प्रतिघंटा की बताई जा रही है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News