Redmi आज दोपहर 1 बजे उपलब्ध करेगी अपना किफायती Smart Band

  • Redmi आज दोपहर 1 बजे उपलब्ध करेगी अपना किफायती Smart Band
You Are HereGadgets
Wednesday, September 9, 2020-11:33 AM

गैजेट डैस्क: रेडमी अपने पहले वियरेबल स्मार्ट बैंड को 9 सितंबर यानी कि आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करने वाली है। रेडमी के इस पहले स्मार्ट बैंड की कीमत 1,599 रुपये है। इसकी बिक्री आज 1 बजे से अमेजन इंडिया, एमआई स्टोर, ऑफलाइन स्टोर और कंपनी की वेबसाइट के जरिए होगी। ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। इस स्मार्ट बैंड को कलर टच डिस्प्ले, हर्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर और स्लीप ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं के साथ लाया गया है। इस स्मार्ट बैंड में पर्सनलाइज़ वॉच फेसिस भी मिलते हैं।

Redmi Smart Band की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

1.08 इंच की OLED

मोड्स

पांच प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स

ट्रैकिंग

कैलोरी और स्टेप ट्रैकर जैसे फीचर

खास फीचर

24 घंटे हर्ट रेड मॉनिटरिंग, स्लीप क्वालिटी एनालिसिस

वाटर रेसिस्टेंट

5ATM रेटिंग

बैटरी लाइफ

14 दिनों के बैकअप का दावा

चार्जिंग

इनबिल्ट USB प्लग

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News