ऑडी ने भारत लॉन्च की नई Q5, लेटैस्ट तकनीक व आधुनिक फीचर्स का दमदार मेल है यह SUV

  • ऑडी ने भारत लॉन्च की नई Q5, लेटैस्ट तकनीक व आधुनिक फीचर्स का दमदार मेल है यह SUV
You Are HereGadgets
Friday, June 29, 2018-9:41 AM

जालंधर : जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी ऑडी ने भारत में Q5 SUV के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस कार में कई ऐसे आधुनिक फीचर्स दिए गए है जो इसे बाकी की कारों से अलग बनाते हैं। नई ऑडी Q5 पेट्रोल वेरिएंट में टर्बोचार्जड 2.0 लीटर का TFSI इंजन लगा है जो 248 bhp की पावर व 370 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी के महीने में इस SUV के डीज़ल वेरिएंट को उपलब्ध किया गया था।

 

2018 Audi Q5 SUV पेट्रोल वेरिएंट की भारत में एक्स शोरूम कीमत

वेरिएंट कीमत
2018 ऑडी Q5 प्रीमियम प्लस 55.27 लाख रुपए
2018 ऑडी Q5 टैक्नोलॉजी 59.79 लाख रुपए

 

लाजवाब डिज़ाइन

- ऑडी Q5 पेट्रोल वेरिएंट के फ्रंट में ऑडी के लोगो के साथ सिंगल फ्रेम ग्रिल लगी है जिस पर क्रोम फिनिश दी गई है। 

- इसके टॉप मॉडल के फ्रंट में शार्प मैट्रिक्स LED हैडलैम्प्स लगी हैं जो डेटाइम रनिंग LED लाइट्स को भी सपोर्ट करती हैं। 

- कार में ड्यूल टोन इंटीरियर होने के साथ वुडन वर्क भी किया गया है जो इसे प्रीमियम टच देता है। 

 

PunjabKesari

 

नया Audi MMI सिस्टम

इस कार के डैशबोर्ड में अपडेटिड 8.3 इंच डिस्प्ले से लैस Audi MMI सिस्टम दिया गया है, जो रास्ते से जुड़ी जानकारी चालक को देने में मदद करता है। इसमें टचस्क्रीन की सपोर्ट नहीं मिलेगी यानी चालक को एक नॉब से ही इसे ऑपरेट करना होगा। इसके अलावा इसमें वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है जो मैप्स, म्यूजिक, कान्टैक्टस, रियल टाइम फ्यूल कन्सप्शन, डिस्टेंस टू एम्पटी और एवरेज स्पीड को शो करता है।

 

आधुनिक तकनीक से है लैस 

स्मार्टफोन के लिए वायलैस चारर्जिंग के अलावा इसमें रियर व्यू कैमरा, पार्क असिस्ट, हिल डीसैंट असिस्ट, 8 एयरबैग्स, टायरप्रैशर मानीटरिंग सिस्टम और इलैक्ट्रोमकैनिकली पार्किंग ब्रेक दी गई है। माना जा रहा है कि यह कार भारतीय बाजार में Mercedes-Benz GLC और BMW X3 को कड़ी टक्कर देगी। 


Edited by:Hitesh

Latest News