सिंगल रियर कैमरे के साथ आएगा iPhone X का सस्ता वेरिएंट

  • सिंगल रियर कैमरे के साथ आएगा iPhone X का सस्ता वेरिएंट
You Are HereGadgets
Friday, June 29, 2018-9:45 AM

जालंधर : एप्पल इस साल सस्ता आईफोन लाने की तैयारी में है। KGI सेक्योरिटीज़ के ऐनालिस्ट मिंग ची क्यू ने बताया है कि इस बार आईफोन का 6.1 इंच LCD स्क्रीन वाला वेरिएंट लॉन्च होगा जिसकी कीमत कम्पनी के मौजूदा आईफोन X से काफी कम होगी। इसकी कीमत 600 डॉलर (लगभग  40,300 रुपए) से 700 डॉलर (लगभग 47,000 रुपए) होने का अनुमान है। इसे सितम्बर के महीने में रिलीज़ किया जा सकता है और इसकी उपलब्धता वर्ष 2019 से सम्भव होगी। माना जा रहा है कि आईफोन X की कीमत काफी ज्यादा है जिस वजह से इस सस्ते मॉ़डल को लाया जाएगा। 

 

तीन वेरिएंट्स के आने की उम्मीद 

एप्पल इस बार आईफोन के तीन वेरिएंट्स लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक 5.8 इंच मॉडल होगा वहीं दूसरे में 6.1 इंच की LCD डिस्प्ले दी जाएगी। इनके अलावा एक 6.5 साइज़ के बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन X प्लस के आने की भी उम्मीद है। 

PunjabKesari

 

खूबियां

- पहली बार आईफोन में मिलेगी 6.1 इंच की बड़ी स्क्रीन
- LCD तकनीक पर आधारित होगी नॉच डिस्प्ले
- पहले से कम कीमत में उपयोग करने को मिलेंगे नए फीचर्स

 

कमियां

- यूजर्स को इसमें 3D टच की सपोर्ट नहीं मिलेगी
- ड्यूल रियर कैमरा की बजाए इसमें सिंगल रियर कैमरा ही मिलेगा
- जापान से बड़े पैमाने पर LCD डिस्प्ले का उत्पादन करने में आएगी समस्या

PunjabKesari

 

इस वर्ष एप्पल ला सकती है ये शानदार प्रोडक्टस

- नए सस्ती मैकबुक एयर के आने की आशा

- पेश हो सकते हैं फेस ID फीचर्स के साथ नए iPad प्रो मॉडल्स

- बड़ी डिस्प्ले के साथ एप्पल वॉच के आने की उम्मीद
 


Edited by:Hitesh

Latest News