भारत में ऑडी लांच करेगी अपनी नई A8L, जानें फीचर्स

  • भारत में ऑडी लांच करेगी अपनी नई A8L, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, February 4, 2018-8:07 PM

जालंधर- लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए एक नई कार को लांच करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नई लग्जरी कार A8L लांच करेगी जिसकी अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपए हो सकती है। बताया जा रहा है कि ऑडी की नई A8L कार का मुकाबला BMW 7-सीरीज से होगा।

 

इंजन 

ऑडी A8L में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगी जोकि 3.0 लीटर कैपेसिटी के साथ होंगे इसका पेट्रोल इंजन 340PS की पावर देगा जबकि डीजल इंजन 286PS की पावर देगा। कंपनी इस कार में माइल्ड-हाइब्रिड का भी विकल्प दे सकती है।

 

डिजाइन 

इस नई कार को बनने में एल्यूमिनियम, स्टील, मेगनिशियम और कार्बन-फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं कार में बेहद प्रीमियम क्वालिटी का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर ऑडी वर्चुअल कॉकपिट मिलेगा। 


Latest News