फेसबुक पर 20 करोड़ से ज्यादा मौजूद हैं डुप्लीकेट अकाउंट : रिपोर्ट

  • फेसबुक पर 20 करोड़ से ज्यादा मौजूद हैं डुप्लीकेट अकाउंट : रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, February 4, 2018-4:41 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कंपनी ने जानकारी दी है कि साइट पर 20 करोड़ से ज्यादा फर्जी या डुप्लीकेट अकाउंट है और भारत भी उन देशों में शामिल हैं जहां इस तरह के खातों की संख्या बहुत अधिक है।

 

फेसबुक ने कहा कि, 'हमारा मानना है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली अथवा प्रतिरूप खातों की संख्या अधिक है।

 

इसके अलावा कंपनी ने बताया 31 दिसंबर 2017 तक फेसबुक पर मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.13 अरब थी, जो कि 31 दिसंबर 2016 से 14 प्रतिशत अधिक है। 


Latest News