Auto Expo 2018: महिन्द्रा केयूवी100 के इलेक्ट्रिक अवतार से उठा पर्दा

  • Auto Expo 2018: महिन्द्रा केयूवी100 के इलेक्ट्रिक अवतार से उठा पर्दा
You Are HereGadgets
Thursday, February 8, 2018-6:55 PM

नई दिल्ली- ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान महिन्द्रा ने केयूवी100 के इलेक्ट्रिक अवतार ई-केयूवी100 से पर्दा उठा दिया है। बताया जा रहा है कि देश में यह पहली एसयूवी होगी जो इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी। वहीं कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में ई-केयूवी100 कंपनी की तीसरी कार होगी।

 

फीचर्स

कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक केयूवी100 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोट डायग्नोस्टिक फीचर, केबिन प्री-कूलिंग और रियर टाइम लोकेशन ट्रेकिंग जैसे काम के फीचर मिलेंगे।

PunjabKesari

पावर

कंपनी बताया है कि सिंगल चार्ज में यह कार लगभग 140 किमी का सफर तय करेगी और एक घंटा के भीतर इसकी बैटरी 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।

 

डिजाइन

ई-केयूवी100 का डिजायन रेग्यूलर मॉडल से मिलता-जुलता है। ई-केयूवी100 में पीछे की तरफ ईवी बैजिंग दी गई है जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाती है। ई-केयूवी100 में मौजूदा मॉडल की तरह बॉडी के चारों ओर स्वूपिंग लाइनें दी गई हैं। इसके अलावा केबिन का लेआउट भी रेग्यूलर मॉडल जैसा ही है। 


Latest News