Monday, February 12, 2018-3:38 PM
नई दिल्ली- ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 इंवेट के दौरान कई दिगग्ज वाहन निर्माता कंपनियो ने अपने वाहनो को पेश किया है। वहीं TVS मोटर कंपनी ने अपनी अपाचे RTR 200 4V एफआई शोकेस की है जो इथेनॉल इंजन से चलाई जा सकती है।

इथेनॉल फ्यूल
इथेनॉल फ्यूल के उपयोग से कार्बन पैदा करने वाले इंधन को बदला जा सकता है और माना जा रहा है कि इस इंधन को अपनाने से न सिर्फ भारी मात्रा में कच्चे तेल के आयात को काबू किया जा सकता है। इस इंधन को गेहूं, चावल और बांस के भूसे से बनाया जा सकता है।

इंजन
TVS मोटर कंपनी ने इथेनॉल इंधन से चलने वाली अपाचे में फिलहाल बिक रही बाइक वाला 200cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8500 rpm पर 20.7 bhp की पावर और 7000 rpm पर 18.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

टॉप स्पीड
इस नई बाइक की रफ्तार की बात करें तो TVS ने नई अपाचे की टॉप स्पीड 129 किमी/घंटा बताई है। कंपनी ने इथेनॉल से चलने वाली अपाचे में ट्विन-स्प्रे-ट्विन-पोर्ट सिस्टम वाला इलैक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजैक्शन जो तेज़ रफ्तार पकड़ने में इस बाइक की मदद करता है।
बता दें कि 2030 तक वाहनों को पूरी तरह इलैक्ट्रिक बनाने के साथ ही भारत सरकार एक और ईको फ्रेंडली इंधन के इस्तेमाल पर ज़ोर दे रही है जो इथेनॉल है। अब देखना होगा कि TVS की इस नई बाइक के मार्केट में अाने के बाद इसे कैसा रिस्पांस मिलता है।