Auto Expo 2018: टाटा ने शोकेस की नई H5X कॉन्सेप्ट कार

  • Auto Expo 2018: टाटा ने शोकेस की नई H5X कॉन्सेप्ट कार
You Are HereGadgets
Thursday, February 15, 2018-6:06 PM

नई दिल्ली- ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 इंवेट के दौरान वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी एक नई कार को पेश किया है जिसका नाम H5X कॉन्सेप्ट है। कंपनी ने अपनी इस कार के डिजाइन ऐसी लैंग्वेज में बनाया है कि इसे देखते ही यह आपको अपनी ओर आकर्षित करती है। हांलाकि कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट कार में बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesari

टाटा H5X कॉन्सेप्ट एक प्रिमियम हैचबैक है और संभवतः 18-इंच व्हील्स के साथ आएगी। वहीं कार के पिछले हिस्से को बेहतरीन और पैना लुक दिया गया है और कार में लगे रूफ स्पॉइलर के साथ कन्ट्रास्ट रूफ इसे शानदार स्पोर्टी लुक देते हैं।

 

इसके अलावा कंपनी ने एक और कार 45X का भी वैश्विक डेब्यू ऑटो एक्सपो 2018 में ही किया है और यह कार भी लुक और सटाइल के मामले में शानदार है। माना जा रहा है कि 45X का प्रोडक्शन वर्ज़न टाटा मोटर्स का पहला ऐसा उत्पाद होगा जिसे एएमपी प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा और यह कार 2019 में लांच की जा सकती है।


Latest News