बिक्री के लिए उपलब्ध हुए हुवावे MediaPad T3 और MediaPad M3 Lite

  • बिक्री के लिए उपलब्ध हुए हुवावे MediaPad T3 और MediaPad M3 Lite
You Are HereGadgets
Monday, August 28, 2017-3:59 PM

जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी हुवावे ने अपनी मीडियापैड सीरीज़ के दो नए मीडियापैड टी3 8 इंच और मीडियापैड एम3 लाइट 10 इंच क्रमशः अप्रैल और जून में लांच किए थे। अब ये टैबलेट दो और वेरिएंट- मीडियापैड टी3 10 इंच और मीडियापैड एम3 लाइट 8 इंच के साथ अमेज़नडॉटकॉम पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो इसमें मीडियापैड टी3 8 इंच की कीमत 139 डॉलर (करीब 8,890 रुपए), 10 इंच वेरिएंट की कीमत 159 डॉलर (करीब 10,200 रुपए) जबकि मीडियापैड एम3 लाइट 10 इंच वेरिएंट की कीमत 249 डॉलर (करीब 16,000 रुपए) और 8 इंच  डिस्प्ले वेरिएंट की कीमत 199 डॉलर (करीब 12,800 रुपए) है।

 

हुवावे मीडियापैड टी3 टैबलेटः

इसमें 8 इंच का फुल-एचडी (1280 x 800 पिक्सल) डिस्प्ले है।  यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के साथ 4800 एमएएच की बैटरी  है। दोनों टैबलेट मैटेलिक फिनिश के साथ आते हैं और इनमें फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इन टैबलेट में एंड्रॉयड 7.0 आधारित ईएमयूआई 5.1 स्किन है। टैबलेट में एक 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

 

 
मीडियापैड एम3 लाइटः

इसमें 10 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1200 पिक्सल) डिस्प्ले है। दोनों वेरिएंट में ज़्यादा बेहतर 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोससेर है। ये वेरिएंट 3 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलेंगे। इन वेरिएंट में भी एंड्रॉयड 7.0 आधारित ईएमयूआई 5.1 नूगा दिया गया है। मीडियापैड एम3 लाइट 8 इंच में 4800 एमएएच की बैटरी जबकि मीडियापैड एम3 लाइट 10 इंच में 6600 एमएएच की बैटरी है। दोनों वेरिएंट में डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1920x1200 पिक्सल्स है। कैमरे की बात करें तो दोनों वेरिएंट में फ्रंट व रियर पर 8 मेगापिक्सल कैमरा है, लेकिन रियर कैमरा ऑटोफोकस क्षमता और फ्रंट में फिक्स्ड-फोकस कैमरा है।


 


Latest News