बजाज ने भारत में लॉन्च की एवेंजर स्ट्रीट 160 (ABS), इतनी रखी गई कीमत

  • बजाज ने भारत में लॉन्च की एवेंजर स्ट्रीट 160 (ABS), इतनी रखी गई कीमत
You Are HereGadgets
Monday, May 6, 2019-4:33 PM

ऑटो डैस्क : बजाज ने एंट्री लैवल सैगमेंट की क्रूजर बाइक  Bajaj Avenger Street 160 ABS को भारत में लॉन्च कर दिया है। लम्बे समय से चर्चा का विष्य रही Avenger Street 160 ABS की एक्स-शोरूम कीमत 81,037 रुपए है। आपको जानकर हैरानी होगी कि नए वेरिएंट की कीमत ABS होने के बावजूद मौजूदा मॉडल से 7,000 रुपए कम रखी गई है, जिसके बाद इसे सबसे किफायती क्रूजर बाइक कहें तो गलत नहीं होगा। इसे कम्पनी की डीलरशिप्स पर भी पहुंचाना बजाज ने शुरू कर दिया है। 

PunjabKesari

160.3 cc इंजन

इस बाइक में 160.3 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जोकि पल्सर NS 160 से लिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 15bhp की पावर व 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीज मैनुअल गेयरबॉक्स से लैस किया गया है।

PunjabKesari

बाइक में देखने को मिले बदलाव 

  • इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं।
  • LED DRL के साथ नया हेडलैंप क्लस्टर और एलॉय वीइल्स इसमें मिलेंगे।
  • फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क व रियर में  ड्यूल-शॉक ऑर्ब्जबर लगा है। 
  • बाइक के फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दी गई है, जबकि रियर में ड्रम ब्रेक यूनिट लगा है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News