भारत में लॉन्च हुई नई बजाज Avenger Street 160 ABS, जानिए फीचर्स

  • भारत में लॉन्च हुई नई बजाज Avenger Street 160 ABS, जानिए फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, May 12, 2019-2:25 PM

गैजेट डैस्कः बजाज ऑटो ने अपनी 2019 Avenger Street 160 ABS को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 82,253 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। ये नई क्रूजर बाइक अब सेल में मौजूद सबसे सस्ती Avenger बन गई है और ये पहले मौजूद Avenger Street 150 को रिप्लेस करेगी। मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई बजाज Avenger Street 160 नें 160.4 cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। ये इंजन 14.7 bhp का पावर और 13.5 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। पावर आउटपुट Avenger 150 से ज्यादा है। इस मोटर के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

नई बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 उन ढेरों 150-160 cc यूजर्स को स्पोर्टी क्रूजर एक्सपीरियंस देगी, जिन्हें बिना ज्यादा क्रोम के ही क्रूजर स्टाइलिंग पसंद होती है। Avenger 160 डीलरशिप पर आनी शुरू हो गई है। नई बजाज Avenger Street 160 की स्टाइलिंग दूसरे स्ट्रीट मॉडल्स की तरह ही है। इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ रोडस्टर हेडलैम्प, ब्लैक कलर में इंजन और रिलैक्स राइडिंग पोस्चर दिया गया है। इसमें नए ग्राफिक्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स और रबर कोटिंग के साथ रियर ग्रैब रेल दिए गए हैं। ग्राहकों को ये नई बाइक इबोनी ब्लैक और स्पाइसी रेड कलर में उपलब्ध होगी।

सस्पेंशन के लिए इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल चैनल ABS के साथ 220 mm सिंगल डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है। पल्सर और एवेंजर सीरीज के बीच बजाज ऑटो 150-250 cc स्पोर्ट्स सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाना चाहती है। बाजार में Avenger Street 160 का मुकाबला सुजुकी Intruder 155 cruiser से है।


Edited by:Isha

Latest News