ऑनलाइन ऐसे ठीक करवाएं PAN Card में छपी गलतियां, ये है आसान तरीका

  • ऑनलाइन ऐसे ठीक करवाएं PAN Card में छपी गलतियां, ये है आसान तरीका
You Are HereGadgets
Sunday, May 12, 2019-2:14 PM

गैजेट डैस्कः PAN एक तरह का पहचान नंबर है जिसका प्रयोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान किया जाता है। इसके साथ ही PAN Card को आईडी प्रूफ के रूप में भी किया जाता है। इसके साथ ही PAN card का उपयोग बिजनेस रजिस्ट्रेशन, फाइनेशियल ट्रांसजेक्शन और बैंक अकाउंट खोलने के दौरान भी किया जाता है। ये एक आईडी प्रूफ के तौर पर प्रयोग किया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए इसमें किसी भी तरह की गलती नहीं होनी चाहिए। अगर आपके PAN Card कार्ड में किसी प्रकार की गलती है तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन (PAN Card correction online) ठीक करवा सकते हैं।

ऐसे करें गलती को ठीक
PAN Card में छपी किसी प्रकार की गलत इंफॉर्मेशन को ऑनलाइन ठीक करने के लिए आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां Application Type ऑप्शन में तीसरे Changes or Correction in Existing PAN card ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कैटगरी भरे और फिर नीचे पूछी गई सभी जानकारियों को सावधानी से भरें। इसके बाद कैपचा कोड भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।इसके बाद आपके ईमेल आईडी में आपके रिक्वेस्ट की टोकन आईडी मिल जाएगी और इस ईमेल में आपको PAN application form का लिंक मिलेगा। इस लिंक को क्लिक ओपन करें। PAN application form को सावधानी से भरें और  ‘save draft’ बटन पर क्लिक करने से पहले भरी गई जानकारियां एक बार फिर चैक कर लें और मांगे गए जरूरी आईडी प्रूफ जमा करें। अब पेमेंट करें और आपको ऑनलाइन एक्‍नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी इसे सेव कर लें।

 


Edited by:Isha

Latest News