बजाज ऑटो ने कोलम्बिया प्लांट में शुरू किया अत्पादन, बनाई जाएंगी कई लोकप्रिय बाइक्स

  • बजाज ऑटो ने कोलम्बिया प्लांट में शुरू किया अत्पादन, बनाई जाएंगी कई लोकप्रिय बाइक्स
You Are HereGadgets
Monday, March 8, 2021-2:17 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने उत्पादन को विदेशों में बनाए गए प्लांट्स में शुरू कर दिया है। कंपनी ने ला टेबैदा, क्विंडियो और कोलंबिया में मोटरसाइकिल उत्पादन का काम शुरू किया है। यहां पर पल्सर, डोमिनार, बॉक्सर, प्लेटिना, और डिस्कवर मोटरसाइकिल की एसेम्बली की जाएगी।

PunjabKesari

रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर असेंबली लाइन को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहले भाग में हाई-परफॉर्मेंस मॉडलों पर काम किया जाएगा, वहीं दूसरे भाग में हाई-क्वॉन्टिटी मॉडल पर काम होगा।

PunjabKesari

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के अध्यक्ष गृहपति कृष्णा श्रीनेवासा ने इस मौके पर कहा है कि कोलंबियाई उपभोक्ताओं के लिए हमारी यह सेवा बहुत अधिक तालमेल लाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि विदेशों में कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री उतनी ही है, जितनी कि अपने घरेलू बाजार में देखने को मिलती है। कोलंबो बजाज ऑटो इंडिया के लिए पहले से ही एक मजबूत निर्यात बाजार रहा है और कंपनी का मानना है कि नया प्लांट बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News