बजाज ने लॉन्च किया Pulsar 180F का Neon एडिशन, इतनी रखी गई कीमत

  • बजाज ने लॉन्च किया Pulsar 180F का Neon एडिशन, इतनी रखी गई कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, March 9, 2019-5:18 PM

ऑटो डैस्क : भारत की दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ने नए पल्सर 180F के निऑन एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस शानदार बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 87,450 रुपए रखी गई है। देखने में तो यह बाइक बजाज की पल्सर 220F के जैसी ही दिखती है लेकिन इसके कलर और इंजन में बदलाव किया हुआ है। 

इंजन

नई पल्सर 180F निऑन एडिशन में 178.6cc का एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन लगा है जो 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी की पावर व 14 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

PunjabKesari

बाइक की खासियतें

इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स लगाई गई हैं। वहीं इसमें आगे की ओर कन्वेंशनल फोर्क्स तथा पीछे की ओर गैस-चार्जड टविन शॉक्स दिए हैं जो सफर के दौरान चालक को आरामदायक सफर का अनुभव देंगे। 


Edited by:Hitesh

Latest News