Friday, March 26, 2021-1:12 PM
ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो जल्द ही अपनी पावरफुल लोकप्रिय बाइक पल्सर 220एफ को नई कलर ऑप्शन्स के साथ उतारने की तैयारी कर रही है। अगर पहले कलर की बात करें तो इसमें रेड ग्राफिक्स के साथ मैट ब्लैक बॉडी पैनल्स को शामिल किया जाएगा, वहीं दूसरी ऑप्शन ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी होने वाली है। हालांकि अभी इस मोटरसाइकिल की कुछ तस्वीरें ही लीक हुई हैं और कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।

220cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन
इस बाइक में 220cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8,500 आरपीएम पर 20.4 PS की मैक्पासिमम पावर और 18.55 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल नाइट्रॉक्स शॉक-एब्जॉर्बर दिए जाते हैं। कीमत की बात करें तो भारत में इसके मौजूदा वेरिएंट को 1.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में खरीदा जा सकता है, हालांकि नई पेंट स्कीम के साथ आने के बाद इसकी कीमत में हल्का सा बदलाव हो सकता है।
Edited by:Hitesh