18 अप्रैल को लॉन्च होगी Nano से भी छोटी कार, 1 लीटर पेट्रोल में चलेगी 36 km

  • 18 अप्रैल को लॉन्च होगी Nano से भी छोटी कार, 1 लीटर पेट्रोल में चलेगी 36 km
You Are HereGadgets
Tuesday, April 16, 2019-3:35 PM

गैजेट डैस्कः टाटा नैनो टाटा मोटर्स के द्वारा निर्मित सबसे नवीन कार है। यह विश्व की सबसे छोटी कार है पर अब शायद ये खिताब इससे छिन सकता है जल्द ही नैनो से भी छोटी कार बाजार में आने वाली है। जल्द ही देश की पहली क्वाड्रीसाइकल को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि Bajaj Qute की लॉन्चिंग की तारीख आ गई है। कंपनी इसे 18 अप्रैल 2019 को लॉन्च करने जा रही है। बजाज ऑटो भारत में पहले से ही दूसरे बाजार में निर्यात के लिए Qute की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और अब कंपनी भारत में इसे आधिकारिक तौर लॉन्च करने की घोषणा हो गई है। Bajaj Qute बेहतर मौसम सुरक्षा प्रदान करता है और सबसे बड़ी बात यह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्राइव करने और उपयोग करने के लिए सुविधाजनक है। पेट्रोल वर्जन के लिए 2.64 लाख रुपए और CNG वेरिएंट के लिए 2.84 लाख रुपए (एक्स शोरूम) कीमत काफी ज्यादा मानी जा सकती है।
PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन
Bajaj Qute में पावर स्पेसिफिकेशन के तौर पर 216 cc, सिंगल-सिलेंडर, ट्विन-स्पार्क इंजन दिया गया है जो कि मोनो-फ्यूल वर्जन में उपलब्ध है। इसका मतलब यह कि यह या तो पेट्रोल इंजन के साथ या फिर CNG इंजन के साथ उतारी जाएगी। पेट्रोल वर्जन में यह 5500 rpm पर 13 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 18.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj की CNG वेरिएंट सबसे ज्यादा बिकने वाला वेरिएंट हो सकता है और CNG इंजन के साथ यह 10bhp की पावर और 16Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा जिसमें 8 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाएगा और यह 1 लीटर पेट्रोल में करीब 36 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी और इसकी टॉप स्पीड 70kmph होगी।
PunjabKesari
Auto Expo में किया गया था पेश
Bajaj Qute को सबसे पहले 2012 Auto Expo में पेश किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इसके प्रोडक्शन वर्जन को ऑटो एक्स्पो के 2016 एडिशन में पेश किया था। यह केवल 2018 में था कि परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों के एक नए वर्ग के निर्माण को मंजूरी दी जिसे क्वाड्रिसाइकल कहा जाता है, जिसकी वजह से अब भारत की सड़कों पर कानूनी रूप से Qute देखी जाएगी। इसका उपयोग कमर्शियल और पर्सनल उपयोग दोनों के लिए किया जा सकता है।
PunjabKesari


Edited by:Isha

Latest News