नए नाम के साथ वापसी करने को तैयार यह भारतीय कंपनी, आपके लिए लाएगी स्मार्ट एक्सेसरीज़

  • नए नाम के साथ वापसी करने को तैयार यह भारतीय कंपनी, आपके लिए लाएगी स्मार्ट एक्सेसरीज़
You Are HereGadgets
Friday, August 14, 2020-5:56 PM

गैजेट डैस्क: टेलीफोन बाजार में एक समय ऐसा था जब बीटल (Beetel) कंपनी का पूरा दबदबा बरकरार था। वोकल फॉर लोकल पहल के तहत बीटेल कंपनी ने नए एक्सेसरीज़ ब्रांड फ्लिक्स (Flix) को लाने की जानकारी दी है। फ्लिक्स की एंट्री अगले महीने भारतीय स्मार्टफोन एक्सेसरीज़ बाजार में होगी। 

इस तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध करेगी कंपनी

फ्लिक्स ब्रांड के तहत कंपनी ईयरफोन्स, ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस), पावर बैंक्स, तार वाले/ वारलैस चार्जर्स जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। इन प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग सितंबर के पहले सप्ताह में होगी।

कंपनी का बयान

बीटल के प्रोडक्ट हेड सचिन कपूर ने कहा "भारतीय बाजार में हम अपने दशकों पुराने अनुभव से उत्पादों का अभाव देखते हैं, जो भारतीय लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकें। इस अभाव को दूर करते हुए हम भरोसेमंद और प्रसिद्ध ग्रुप बीटल के एक मेक इन इंडिया ब्राण्ड फ्लिक्स को प्रस्तुत कर रोमांचित हैं।"


Edited by:Hitesh

Latest News