Intel Core i5 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुई RedmiBook Air 13

  • Intel Core i5 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुई RedmiBook Air 13
You Are HereGadgets
Friday, August 14, 2020-5:19 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने अपनी RedmiBook Air 13 नोटबुक को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसे Intel Core i5 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम के साथ लाया गया है। रेडमीबुक एयर 13 दो कॉन्फिग्रेशन और सिंगल कलर वेरिएंट में आएगी। इसके 8 जीबी + 512 जीबी SSD की कीमत CNY 4,699 (लगभग 50,600 रुपये) है, जबकि 16 जीबी रैम + 512 जीबी SSD की कीमत CNY 5,199 (लगभग 56,000 रुपये) रखी गई है। चीन में फिलहाल इस लैपटॉप की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनकी सेल 17 अगस्त से शुरू होगी। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

RedmiBook Air 13 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 13.3 इंच (2,560x1,600 पिक्सल रेसोलुशन)
प्रोसैसर क्वाड-कोर 10th जनरेशन Intel Core i5-10210Y CPU
रैम 8जीबी/ 16जीबी
बैटरी 41Wh (8 घंटों के बैकअप का दावा)
कनेक्टिविटी वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.0, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक

 


Edited by:Hitesh

Latest News