गूगल और एप्पल ने अपने एप्प स्टोर से हटाई Fortnite Game, जानें वजह

  • गूगल और एप्पल ने अपने एप्प स्टोर से हटाई Fortnite Game, जानें वजह
You Are HereGadgets
Friday, August 14, 2020-5:03 PM

गैजेट डैस्क: दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हुई मोबाइल गेम फोर्टनाइट को गूगल और एप्पल ने अपने-अपने एप्प स्टोर्स से डिलीट कर दिया है, क्योंकि कमाई को लेकर एक समस्या खड़ी हो गई है। अमेरिकी गेमिंग कंपनी एपिक गेम्स ने फोर्टनाइट गेम के जरिए अपने यूजर्स से डायरेक्ट पेमेंट लेनी शुरू कर दी थी, जिसके कारण गूगल और एप्पल ने इस गेम को अपने एप्पलिकेशन स्टोर्स से डिलीट कर दिया है।

आपको बता दें कि जब आप इन दोनों एप्प स्टोर्स के जरिए किसी गेम को खरीदते हैं तो इसका 30 फिसदी गूगल को या एप्पल को कमिशन मिलता है, लेकिन फोर्टनाइट ने लोगों से सीधी पेमेंट लेनी शुरू कर दी थी, हालांकि इस गेम को अभी भी कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।


Edited by:Hitesh

Latest News