अमेरिकी कंपनी ने भारतीय बाजार में उतारे सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाले ईयरबड्स

  • अमेरिकी कंपनी ने भारतीय बाजार में उतारे सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाले ईयरबड्स
You Are HereGadgets
Friday, August 14, 2020-3:03 PM

गैजेट डैस्क: अमेरिकी कंपनी साउंडकोर बाई अंकर ने भारत में अपने “लाइफ डॉट 2 ब्लूटूथ ईयरबड्स” लॉन्च किए हैं। डैमेज प्रूफ केस के साथ आने वाले इन ईयरबड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि इन्हें एक बार फुल चार्ज कर 8 घंटों तक उपयोग किया जा सकता है वहीं चार्जिंग केस के फुल चार्ज होने पर 100 घंटों का बैकअप लिया जा सकता है। खास बात यह भी है कि इनके साथ आपको 18 महीने की वारंटी भी मिल रही है। ब्लैक फिनिशिंग के साथ आने वाले इन ईयरबड्स की कीमत 3,499 रुपये है।

लाइफ डॉट 2 ब्लूटूथ ईयरबड्स की खासियतें

  1. इनमें फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
  2. कंपनी का दावा है कि महज 10 मिनट की चार्जिंग के बाद इन ईयरबड्स को 90 मिनट तक उपयोग किया जा सकता है।
  3. इनमें सिलिकॉन कोटिंग दी गई है जिससे यह आसानी से फिट हो जाते हैं।
  4. इनमें 8 एमएम के ट्रिपल लेयर ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे म्यूजिक के दौरान 40 फीसदी की लो फ्रीक्वेंसी (बास) और 100 फीसदी ज्यादा हाई फ्रीक्वेंसी (ट्रेबल) मिलता है।
  5. अच्छी कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News