Benelli TNT 300 और Benelli 302R बाइक की कीमत में हुई 60 हजार तक की कटौती

  • Benelli TNT 300 और Benelli 302R बाइक की कीमत में हुई 60 हजार तक की कटौती
You Are HereGadgets
Tuesday, May 14, 2019-12:55 PM

ऑटो डैस्कःBenelli India ने अपनी 300cc वाली बाइक्स के दाम 60 हजार रुपए तक कम कर दी है। कंपनी ने नेकेड स्ट्रीटफाइटर Benelli TNT 300 की कीमत 51 हजार और फुल-फेयर्ड बाइक Benelli 302R कीमत 60 हजार रुपए घटाई है। कीमतों में कटौती के बाद इन बाइक्स का दाम क्रमश: 2.99 लाख और 3.10 लाख रुपए हो गए है। कीमतों में बदलाव के बाद ये दोनों बाइक्स अब कीमत के मामले में भी अपनी प्रतिद्वंद्वियों के करीब आ गई हैं। बेनेली 302R की टक्कर कावासाकी निन्जा 300 और टीवीएस अपाचे आरआर310 से मानी जाती है, जिनकी कीमत क्रमश: 2.98 लाख और 2.24 लाख रुपये है। दूसरी ओर नेकेड बाइक TNT 300 की कीमत लगभग BMW G 310 R जितनी और KTM 390 Duke (2.48 लाख) से कुछ ज्यादा है।

कंपनी ने कहा है कि इन दोनों बाइक्स की कीमतों में कटौती मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट (निर्माण लागत) में कमी आने की वजह से हुई है। बेनेली टीएनटी 300 भारत में कंपनी की लॉन्च की जाने वाली पहली बाइक्स में से एक है। वहीं, फुल-फेयर्ड 302R को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। ये दोनों बाइक्स कंपनी की लाइनअप में एंट्री लेवल मॉडल हैं। ये बेनेली की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स भी हैं।

दोनों बाइक्स में 300cc इन-लाइन, ट्विन-सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, DOHC, वाटर-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 11,500 rpm पर 38.26 Bhp का पावर और 10,000 rpm पर 26.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ये दोनों बाइक्स फ्यूल इंजेक्टेड हैं और दोनों में ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है।


Edited by:Isha

Latest News