Monday, May 30, 2022-3:27 PM
ऑटो डेस्क: कर्नाटक के श्रीरंगपटना में लोग उस समय सकते में आ गए जब उन्होंने कावेरी नदी में एक रेड कलर की BMW कार को बहते हुए देखा। कार को नदी में बहते हुए देख पहले तो लोगों ने इसे एक हादसा माना और जल्द ही पुलिस को खबर दी। लोगों ने नदी में डुबकी लगाने वाले बचावकर्मियों को यह देखने के लिए सतर्क किया कि कहीं कोई अंदर फंसा तो नहीं है।
जब इस बात की इस बात की पुष्टि की कि कार के अंदर कोई नहीं है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस ने पानी में डूबी हुई कार को बाहर निकाला। यह BMW X6 थीजिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 1.3 करोड़ है।
कार को पानी से बहार निकालने के बाद रजिस्ट्रेशन की जांच हुई जिसमें पता चला की यह कार BMW X6 है जो बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट में रहने वाले एक व्यक्ति की है। जब उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने अधिकारियों को कोई सही जवाब नहीं मिला। आदमी के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह अपनी मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में है जिसके कारण उसने अपनी बीएमडब्ल्यू एसयूवी को पानी में बहाने का फैसला किया।
इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने और कोई शिकायत दर्ज नहीं किए जाने के बाद में उस व्यक्ति को छोड़ दिया। पानी में निकाली गई BMW X6 SUV व्यक्ति के परिवार को लौटा दी।
बता दें कि BMW की X6 SUV भारत में जर्मन लग्जरी कार ब्रांड की सबसे महंगी कारों में से एक है। इस मॉडल की कीमत ₹1.05 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। BMW X6 कूपे शैली की सेडान कार है। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। बीएमडब्लू एक्स6 में 3.0 लीटर इनलाइन-6 ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 340 बीएचपी की पॉवर और 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 एयरबैग, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल समेत डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
Edited by:Smita Sharma