Monday, May 30, 2022-5:04 PM
ऑटो डेस्क. बेनेली ने अपनी कीवे (Keeway) ब्रांड की मैक्सी स्कूटर विएस्टे 300 (Vieste 300) और रेट्रो स्कूटर सिक्सटीज 300i (Sixties 300i) को भारतीय मार्केट में उतार दिया है। दोनों स्कूटर्स को 2.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक कीवे की वेबसाइड पर स्कूटर्स की बुकिंग कर सकते हैं।
मैक्सी स्कूटर विएस्टे 300 में एंगुलर फ्रंट एप्रन, चार एलईडी प्रोजेक्टर के साथ हेडलैंप यूनिट लगे हैं। इसमें टिंटेड विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीट सेट-अप, एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल-लाइट और कीलेस ऑपरेशन मिलता है। मैक्सी स्कूटर विएस्टे 300 278.2cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-वाल्व इंजन द्वारा संचालित है जो 18.7 बीएचपी की पॉवर और 22 न्यूटन मीटर काटॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में 12-लीटर का फ्यूल टैंक और 13-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
रेट्रो स्कूटर सिक्सटीज 300i में ट्रो स्टाइल का फ्रंट एप्रन पर ग्रिल, हेक्सागोनल हेडलाइट, स्प्लिट सीट और 'सिक्सटीज' बैजिंग भी शामिल है। यह स्कूटर डिजाइन से एक पुराना स्कूटर लग सकता है लेकिन पावरट्रेन के मामले में ऐसा नहीं है। सिक्सटीज 300i में भी विएस्टे 300 की तरह 278.2cc, सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है, लेकिन इसमें एक छोटा 10-लीटर का ईंधन टैंक और छोटे 12-इंच के पहिये मिलते हैं।
सिक्सटीज 300i में एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, एक मल्टी-फंक्शन इग्निशन स्विच, और तीन रंगों (मैट लाइट ब्लू, मैट व्हाइट और मैट ग्रे) में उपलब्ध है।
Edited by:Parminder Kaur