परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बेस्ट हैं ये 8GB RAM वाले स्मार्टफोन्स

  • परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बेस्ट हैं ये 8GB RAM वाले स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, January 2, 2019-9:51 AM

गैजेट डेस्क- एक समय था जब 8GB रैम को किसी डिवाइस के लिए काफी ज्यादा माना जाता था, लेकिन वर्तमान समय में मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स लांच हो रहे हैं, जिनमें 10GB रैम दी जा रही है। ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन को आप कई वर्षो तक इस्तेमाल कर सकते हैं तथा आप स्मार्टफोन में मौजूद हैवी एप्लिकेशन्स भी आसानी से चल सकती है। जिसमें सबसे ज्यादा मोबाइल पर गेम्स खेलने वाले यूजर्स को लाभ मिलता है। वहीं अगर आप 8GB रैम वाले किसी स्मार्टफोन के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि मार्केट में इस समय कई ऐसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, जिनमें 8GB रैम दी गई है। आइए जानतें हैं ऐसे टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में...  

PunjabKesari1. Samsung Galaxy Note 9

सैैंमसंग ने Galaxy Note 9 साल 2018 के अगस्त महीने में लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का साथ लांच किया है। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड(1440x2960 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 845 और एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर ऑपशन्स दी दिया गई है।गैलेक्सी नोट 9 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं जो ऑटोफोकस और ड्यूल पिक्सल OIS से लैस हैं।  सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं गैलेक्सी नोट 9 को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। बैटरी वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है। 

PunjabKesari2. OnePlus 6T

चीनी कंपनी वनप्लस ने अपने इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी+128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज में लांच किया है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह स्मार्टफोन ड्यूल-सिम को सपोर्ट करेगा और एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करेगा। इस नए फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OnePlus 6T में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। 

PunjabKesari3. Huawei Mate 20 Pro

Mate 20 Pro में 6.39 इंच का क्वाड HD प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 3120 x 1440 पिक्सल है और इसका असपैक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें लेटेस्ट 2.6GHz किरिन 980 AI प्रोसेसर और माली -G76 MP10 GPU है। इस फ्लैगशिप डिवाइस में 6GB /8GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 128GB /256GB है। स्मार्टफोन के रियर LED फ्लैश के साथ 3 कैमरे लगे हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 40MP का है वहीं इसका सेकेंडरी सेंसर 20MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है और तीसरा सेंसर 8MP का टेलीफोटो लेंस है जो f/2.4 अपर्चर के साथ है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा 3D डेप्थ सेंसिंग फीचर के साथ दिया गया है। वहीं  पावर के लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है। 

PunjabKesari
4. Xiaomi Mi 8 Pro

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रांसपेरेंट बैक कवर दिया है जिससे यूजर्स फोन के अंदर के पार्ट्स को देख सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.21 इंच की डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। इस स्मार्टफोन का रिजॉल्यूशन 2248 x 1080 पिक्सल है। इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा। Mi 8 Pro में ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रायड ओरियो 8.1, 3000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करती है। वहीं इसमें USB टाइप C चार्जर दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 12+12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है और दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट और बोकह मोड फीचर्स को शामिल किया गया है।

PunjabKesari
5. Asus ROG Phone

इसमें 6 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ इसमें 8 जीबी रैम दी गई है। वहीं, इसमें 128 जीबी व 512 जीबी के दो वेरियंट्स शामिल है। गेमिंग के बेहतर अनुभव के लिए असूस आरओजी में खास इमेज प्रोसेसिंग चिप है जो एचडीआर सपोर्ट करता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 

 


Edited by:Jeevan

Latest News