Jio, Airtel और Vodafone कम कीमत वाले बेस्ट प्लान, जानिए किसमें मिल रहा कितना डाटा

  • Jio, Airtel और Vodafone कम कीमत वाले बेस्ट प्लान, जानिए किसमें मिल रहा कितना डाटा
You Are HereGadgets
Friday, March 29, 2019-11:27 AM

गैजेट डेस्कः Jio के टेलिकॉम इंडस्ट्री में आने के बाद कंपनियों में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है। जियो शुरू से ही यूजर्स को कम कीमत में डाटा देता रहा है जिससे मिल रही कड़ी टक्कर से Airtel, Vodafone जैसी कंपनियों की चिंता बढ़ गई और इन्हें भी अपने प्रीपेड प्लान्स में कई बदलाव करने पड़ रहे है।आइए आपको बताते है कि 100 रुपए से कम में ये कंपनियां अपने यूजर्स के लिए कैसे प्लान ऑफर कर रही हैं और इनमें से कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट  है।

वोडाफोन

  • वोडाफोन के 95 रूपए के पैक 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
  • इप्लान में यूजर्स को 95 रुपए के टॉक टाइम के साथ 500MB का इंटरनेट डेटा मिलेगा।
  • इस प्लान में रेट कटर पहले से मौजूद है जिसके कारण इस प्लान को ऐक्टिवेट करने पर कॉलिंग की दर 30 पैसे प्रति मिनट हो जाती है। 
  • प्लान में यूजर्स को किसी प्रकार फ्री ऐप ऐक्सेस ऑफर नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें फ्री एसएमएस की भी सुविधा नहीं मिलेगी।


एयरटेल

  • इस प्लान में 95 रुपए के टॉक टाइम के साथ 500MB इंटरनेट मिलेगा।
  • इसमें भी रेट कटर पहले से उपलब्ध है जिस कारण यूजर्स को एक कॉल के लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा।
  • इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन होगी
  •  

रिलायंस जियो

  • जियो के 98 रुपये के प्लान में अपने यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2जीबी हाई-स्पीड 4G डेटा ऑफर मिलेगा।
  • प्लान में मिलने वाले फ्री डेटा के खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी।
  • अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 फ्री एसएमएस शामिल होंगे।
  • जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए अलग से ऐनुअली 99 रुपये चुकाने होते हैं इस प्रकार से 98 रुपये वाले प्लान को पहली बार ऐक्टिवेट करने में कुल 197 रुपये का खर्च आएगा।
  • इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो मनी के साथ ही और भी कई जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

Edited by:Isha

Latest News