4G अवेलेबिलिटी में धनबाद टॉप पर, दिल्ली काफी पीछे

  • 4G अवेलेबिलिटी में धनबाद टॉप पर, दिल्ली काफी पीछे
You Are HereGadgets
Friday, March 29, 2019-10:59 AM

गैजेट डेस्कः भारत में 4G अवेलेबिलिटी के मामले में कोल कैपिटल के नाम से मशहूर धनबाद ने नंबर एक पोजिशन हासिल की है। धनबाद में 95.3% 4G अवेलेबिलिटी दर्ज की गई है वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर रांची है जहां 95% 4G अवेलेबिलिटी दर्ज की गई है।
PunjabKesari

50 शहरों की एक लिस्ट जारी
रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप पर रहे धनबाद का के 95.3 प्रतिशत क्षेत्र में 4G सर्विस उपलब्ध है तो वहीं रांची में यह उपलब्धता 95 प्रतिशत है। श्रीनगर 94.9 प्रतिशत के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। चौथी पोजीशन पर 94.8 प्रतिशत के साथ रायपुर और पांचवीं पर 94.5 प्रतिशत के साथ पटना है। बता दें, पटना एक साल पहले भारत के 20 सबसे पहले बड़े शहरों में 4G अवेलिबिलिटी कंपैरिजन में विजेता रहा था, लेकिन इतने वक्त में यहां 4G उपलब्धता केवल दो प्रतिशत ही बढ़ी है। अब आई लिस्ट में शामिल 50 शहरों में 4G अवेलेबिलिटी 87 प्रतिशत से ज्यादा है। बाकी बड़े शहरों की बात करें तो कोलकाता में 93.3 प्रतिशत, बेंगलुरु में 92.3 प्रतिशत, चेन्नै में 91.1 प्रतिशत, लखनऊ में 93.1 प्रतिशत, दिल्ली में 89.8 प्रतिशत और मुंबई में 89.7 प्रतिशत 4G उपलब्धता है। Opensignal के इस 4G अवेलेबिलिटी का पैमाना नेटवर्क का क्षेत्रीय विस्तार ही नहीं है। कंपनी ने उस अनुपात को जांचा है, जहां 4G डिवाइस और सब्सक्रिप्शन वाले किसी यूजर को सबसे ज्यादा जगहों पर नेटवर्क कनेक्शन मिल सकता है।


PunjabKesari

किस शहर में कितनी 4G अवेलेबिलिटी

दिल्ली 89.8%
हैदराबाद 90.5%
बेंगलुरु 92.3%
अहमदाबाद 92.7%
मुंबई 89.7%
रांची 95 %
श्रीनगर 94.9 %
 रायपुर 94.8 %
पटना 94.5%

  PunjabKesari

जियो सबसे आगे
Opensignal की एक अन्य रिपोर्ट में पता चला था कि जियो की देशभर में 4G अवेलेबिलिटी सबसे ज्यादा है। देशभर में रिलायंस जियो की 4G अवेलेबिलिटी 96.7% है। अपनी प्रतिस्पर्धियों कंपनियों के मुकाबले जियो की देशभर में 4G अवेलेबिलिटी लगभग 20% ज्यादा है। रिलायंस जियो के आने से भारतीय टेलीकॉम स्पेस में एक कंसॉलिडेशन शुरू हुआ था जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जियो के आने के बाद से कई छोटी टेलीकॉम कंपनियों को अपना बिजनेस बंद करना पड़ा था।


Edited by:Isha

Latest News