Thursday, July 9, 2020-5:17 PM
गैजेट डैस्क: CamScanner के भारतीय विकल्प BharatScanner को लॉन्च कर दिया गया है। इस एप्प में डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने से लेकर PDF फाइल बनाने तक की सुविधा दी गई है। खास बात यह है कि इस एप्प को पूरी तरह से फ्री में उपलब्ध किया गया है। भारत स्कैनर एप्प को यूजर्स ने गूगल प्ले-स्टोर पर 4.4 अंक की रेटिंग दी है और इसे अब तक 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है।

BharatScanner की खासियतें
1. इसके जरिए आप डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर सकेंगे।
2. इस एप्प में फिलटर की सपोर्ट भी दी गई है।
3. यूजर्स इसमें अपने डॉक्यूमेंट्स को PDF फोर्मेट में सेव कर सकते हैं।
4. इस एप्प में डाक्यूमेंट्स को मेल और व्हाट्सएप पर शेयर करने की भी सुविधा मिलेगी।
Edited by:Hitesh