Thursday, September 12, 2019-10:35 AM
नई दिल्ली : दूरसंचार एवं इंटरनैट सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटैल ने ब्राडबैंड सेवा ‘एयरटैल एक्सट्रीम फाइबर’ की पेशकश की। इसके तहत 3,999 रुपए की मासिक दर पर एक गीगाबाइट प्रति सैकेंड की स्पीड से इंटरनैट देने का वादा किया गया है। एयरटैल ने यह पेशकश ऐसे समय की है जब प्रतिस्पर्धी कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो फाइबर सेवा की शुरूआत की है। एयरटैल की इस पेशकश से ब्राडबैंड बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।
कंपनी का बयान
कंपनी ने कहा, ‘‘एयरटैल एक्सट्रीम फाइबर सेवा दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद में आज से घरों, सोहो (स्मॉल ऑफिस होम ऑफिस) तथा छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए उपलब्ध होगी।’’
- बयान में कहा गया कि आने वाले समय में अन्य बाजारों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी। इसके साथ किसी भी नैटवर्क पर असीमित लैंडलाइन कॉल, नैटफ्लिक्स का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम की एक साल की सदस्यता और जी5 तथा एयरटैल एक्सट्रीम एप की प्रीमियम सामग्रियां भी मिलेंगी।
Edited by:Hitesh