Airtel मुफ्त दे रहा 4G वाई-फाई हॉटस्पॉट, जानिए कैसे उठा सकते है फायदा

  • Airtel मुफ्त दे रहा 4G वाई-फाई हॉटस्पॉट, जानिए कैसे उठा सकते है फायदा
You Are HereGadgets
Sunday, March 31, 2019-9:58 AM

गैजेट डेस्कः भारती एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए नया सिक्स मंथ अडवांस रेंटल प्लान शुरु किया है। एयरटेल ने अपने 4G हॉटस्पॉट प्लान्स को भी रिवाइस किया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी पहले जितनी ही कीमत में 500 फीसदी ज्यादा डेटा दे रहा है। इन यूजर्स को फ्री मिलेगा 4G हॉटस्पॉट जो यूजर्स 6 महीने से ज्यादा का अडवांस रेंटल प्लान चुनेंगे उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्री हॉटस्पॉट डिवाइस मिलेगी। इसके अलावा एयरटेल 399 रुपये और 599 रुपये के टैरिफ प्लान्स भी दे रही है।

एयरटेल 4 हॉटस्पॉट मंथली प्लान्स एयरटेल हॉटस्पॉट में मुख्य रूप से दो टैरिफ प्लान्स मिलते हैं। इनकी कीमत 399 रुपये और 599 रुपये है। 399 रुपये के प्लान में यूजर को 50GB डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी एक महीने होती है इसके बाद यूजर को अनलिमिटेड थ्रॉटलिंग भी मिलती है जिसकी स्पीड 80kbps होती है वहीं 599 रुपये के प्लान में यूजर को 100GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी वैलिडिटी 1 महीने होती है।

अडवांस रेंटल प्लान्स एयरटेल सिक्स मंथ अडवांस रेंटल प्लान्स भी दे रहा है। इस प्लान को चूज करने पर एयरेटल फ्री 4G हॉटस्पॉट डिवाइस दे रहा है। 399 रुपये के प्लान को 6 महीने के लिए चुनने के लिए 2,400 रुपए का भुगतान करना होगा पर डिवाइस के लिए 999 रुपये नहीं देने होंगे। इसी तरह 599 रुपये के प्लान को 6 महीने तक चुनने के लिए यूजर को 3,600 रुपये देने होंगे और एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डिवाइस फ्री मिलेगी।


Edited by:Isha

Latest News