लॉन्च हुई भारत की पहली स्वदेशी सोशल मीडिया एप्प Elyments, जानें फीचर्स

  • लॉन्च हुई भारत की पहली स्वदेशी सोशल मीडिया एप्प Elyments, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, July 5, 2020-5:03 PM

गैजेट डैस्क: देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज भारत की पहली सोशल मीडिया एप्प Elyments को लॉन्च कर दिया है। इस एप्प के लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मौजूद रहे। यूजर्स अब इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) से डाउनलोड कर सकेंगे।

 

आखिर क्यों खास है Elyments App

1. Elyments एप्प को खास तौर पर अलग-अलग विचारधारा वाले लोगों के लिए लाया गया है ताकि वह एक दूसरे के साथ बातचीत कर सकें।

2.  इस एप्प को आठ से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। इसका मुख्य उद्देशय सोशल मीडिया एप्स के फीचर्स को जोड़ कर एक ही एप्प में उपलब्ध करना है।

3. Elyments एप्प के जरिए लोग ऑडियो/ वीडियो कॉल्स और पर्सनल चैट कनेक्शन के जरिए एक दूसरे से जुड़ सकेंगे। इस स्वदेशी एप्प को आज से दुनियाभर में सभी एप्प स्टोर्स और गूगल प्ले स्टोर्स पर आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कर दिया गया है।

4. यूजर्स की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए इस एप्प को लाया गया है। माना जा रहा है कि Elyments एप्प के जरिए यूजर्स का डाटा भारत में ही सुरक्षित रखा जाएगा और यह किसी थर्ड पार्टी एप्प डेवलपर के साथ साझा नहीं होगा।


Edited by:Hitesh

Latest News